मसूरी में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वही के मसूरी के पास केंपटी फॉल का एकाएक जलस्तर बढ़ने से केंपटी फॉल में अफरा-तफरी मच गई। बता दें कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में तेज बारिश होने के बाद कैंपटी फॉल का जलस्तर लगातार बढ़ जाता है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। केंपटी फॉल में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए प्रशासन और पुलिस द्वारा केंपटी फॉल को खाली करा लिया गया वही सभी लोगो को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया। वही कैम्पटी फाल में लोगो को अवाजाही पूर्णतः बंद कर दी गई है।
ंकैम्पटी थाना इंचार्ज नवीन जुराल ने बताया कि शनिवार को केंपटी फॉल में अचानक जलस्तर बढ़ने से फाल में अफरा-तफरी मच गई थी। जल स्तर के बढ़ते समय केंपटी फॉल में कई लोग नहा रहे थे जिनको पुलिस और प्रशासन की सतर्कता से केंपटी फॉल से समय रहते हटा लिया गया नहीं तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। उन्होंने कहा कि कैंपटी फॉल के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए फिलहाल कैंपटी फॉल को पूरी तरीके से खाली करा लिया गया है वहीं जब तक जलस्तर अपने नॉर्मल स्वरूप में नहीं आ जाता तब तक फाल में किसी को जाने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कैंपटी फॉल के मुख्य पॉइंट पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।