नैनीताल : आम जनसमस्याओं का हल होगा शीघ्र। एस एस पी प्रीति प्रियदर्शिनी।

Spread the love

आम जनसमस्याओं का हल होगा शीघ्र। एस एस पी।
रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी द्वारा नैनीताल के पुलिस लाइन सभागार भवन में नैनीताल क्षेत्र की समस्त आम जनमानस की शिकायतों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित की गई। आम जनमानस को सम्बोध ित करते हुए एसएसपी ने पुलिस विभाग द्वारा जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बनाए गए एप की जानकारी साझा करते हुए कहा कि वह अपनी समस्याओं को इन एप में दर्ज करा सकते है जिसपर त्वरित कार्यवाही करते हुए संबंधित थानों से मामलों को निस्तारित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा और शिकायतों के निस्तारण के लिए गौरी शक्ति एप बनाया गया है ताकि महिलाएं सुरक्षित रह सके। एसएसपी प्रीति प्रिय दर्शनीय ने कहा कि जिले के सभी थानों में अल्पसंख्यक आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत अल्पसंख्यक की शिकायतों की निस्तारण के लिए हेल्पलाइन डेस्क स्थापित किया जाएगा जो त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्याओं को सुनेंगे। वही उन्होंने सभी सीईओ सिटी को भी निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर बाहरी लोगों का सत्यापन करे। यदि सत्यापन में किसी भी व्यक्ति के प्रमाण फर्जी पाए जाते है तो ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सरोवर नगरी के सभ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *