रिपोर्ट ललित जोशी छायाकार धर्मा चन्देल।
नैनीताल । सरोवर नगरी डी एस बी परिसर नैनीताल के डी एस डब्लू कार्यालय में संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन की पहल पर कोविड19 टीकाकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बी डी पांडे चिकित्सालय से चिकत्सकों की टीम ने टीकाकरण किया जिसमे डॉ.शिखा टोलिया,नेहा शर्मा , वंदना कांडपाल, रजत गिरी, नीलिमा बिष्ट ,शुभम कुमार ,राहुल अंसारी,नवीन पांडे द्वारा कोविद 19 टीका लगाने में अपनी भूमिका सुनिश्चित की गई,इस शिविर में 95 व्यक्तियों को टीका लगाया गया जिनमे द्वितीय डोज वाले भी शामिल रहे। शिविर में डी एसबी परिसर के पूर्व छात्र वर्तमान जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्बियाल ने निरीक्षण किया उन्होंने शिविर के साथ ही पुस्तकालय तथा परिसर का निरीक्षण किया और डी एस बी परिसर में कार पार्किंग की समस्या प्रो.ललित तिवारी द्वारा रखी जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सहमति दी गई उनके साथ आईएएस प्रतीक जैन संयुक्त मजिस्ट्रेट भी रहे । ।इस शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस बी परिसर नैनीताल के स्वयं सेवकों ने योगदान दिया।
साथ ही डी एस बी परिसर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत फार्मासिस्ट आशुतोष जोशी द्वारा अपने जन्मदिन के अवसर पर संग्रहालय परिसर में पौधरोपण कर मनाया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक ,प्रो. एल एम जोशी, डी एस डब्लू प्रो. डी एस बिष्ट, निदेशक शोध एवम प्रसार कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल प्रो.ललित तिवारी , समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ कुमाऊं विश्विद्यालय नैनीताल डॉ.विजय कुमार, छात्र संघ हरीश राणा ,विशाल वर्मा , सहित कर्मचारी संघ के अध्यक्ष श्री नंदा बल्लभ पालीवाल, राजेंद्र ढैला,कुंवर सिंह बिष्ट इत्यादि उपस्थित रहें।