रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। जनपद नैनीताल के बेतालघाट में विधायक निधि व अन्य निधियों से निर्मित तिवारी गाँव में कुवे व सोलर सिंचाई पंम्प का उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग पी सी गोरखा द्वारा विधिवत पूजा पाठ के साथ लोकापर्ण किया गया है।तिवारी गांव में विधायक निधि व पीएनपी संस्था के सहयोग से कुवे व सोलर सिंचाई पम्प का निर्माण कार्य किया जा रहा है।
जिसका अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा द्वारा आज नवरात्रि के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना के साथ रिबन काट कर लोकापर्ण किया गया।
इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने कहा।
सभी छोटी जोत के कास्तकार चकबंदी कर बासमति धान की पैदावार कर स्वावलंबी बन सकते है ।
सरकार कोआपरेटिव के माध्यम से किसानों को व्याज रहित लोन दे रही है ।
उपाध्यक्ष ने विधायक नैनीताल संजीव आर्य का धन्यवाद व आभार प्रकट करते हुए कहा ।
तिवारी गाँव में सिंचाई की सुविधा को लेकर एक करोड़ की लागत से नलकूप की स्वीकृति प्रदान की गयी है ।
इसके साथ ही उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सीमा तिवारी के कार्याे की प्रशंसा की और पीएनपी संस्था का आभार व्यक्त किया,। साथ ही संस्था के द्वारा चल रहे समूहों को बहुत सराहना की। जल संरक्षण के लिए संस्था के द्वारा जो भी कार्य किए जा रहे हैं उनकी प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया। श्री गोरखा ने बताया विधायक संजीव आर्या निरन्तर क्षेत्र के लिए प्रयासरत हैं और हर समय यथासम्भव मदद के लिए तैयार रहते हैं। अपने सम्बोधन में संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि आगे भी संस्था द्वारा इस प्रकार के जनहित के कार्य किए जाए जिनके लिए संस्था धन्यावाद की पात्र है।
इस अवसर पर पी एन पी के प्रबंधक धीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि उनकी संस्था बासमति की कम पानी में भी अच्छी पैदावार को लेकर कार्य करती है तथा पूर्वतया जैविक खेती पर काम करती है । उन्होंने तिवारी गाँव में लगे कुएँ में सोलर पंम्प से पानी खेतों तक पहुँचाने को लेकर पर्याप्त बताया है ।
कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि खुशाल हाल्सी, प्रधान कुन्दन नेगी. नन्दी खुल्बे. चम्पा आर्य तथा सीमा तिवारी ,राजेन्द्र सिंह भंडारी निरज भंडारी ,योगेश भंडारी , ठाकुर सिंह. ,बाला दत्त जोशी ,आंनद बल्लभ शास्त्री ,खुसाल सिंह,कैलाश आर्या क्षेत्र पंचायत सदस्य मंजू तिवारी, सावन नेगी आदि मौजूद थे ।