रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। कुमाऊॅ विश्वविद्यालय के डी एस बी परिसर के ओल्ड आट्स सेमिनार हॉल में चल रहे दीक्षारम्भ कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑफ इनोवेशन एंड इनक्यूवेशन सेंटर डॉक्टर सुषमा टम्टा द्वारा छात्रों को पीपीटी के माध्यम से हाउस इट,क्लेप् बाॅक्स , ओला, जोमैटो इत्यादि विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से बताया गया ।
जीवन में कोई भी कार्य करना असंभव नहीं है यदि वह अपने मन में दृढ़ संकल्प एवं निश्चय कर ले तो कठिन से कठिन कार्यों को भी बहुत सहजता से कर सकते हैं।
नोडल ऑफिसर प्रोफेसर इंदु पाठक द्वारा दीक्षारंभ कार्यक्रम के महत्व के विषय में बताया गया ।जिस प्रकार वैदिक काल में समावर्तन संस्कार करने के उपरांत ही अध्ययन प्रारंभिक किया जाता था।
उसी प्रकार यहां भी स्नातक का आरंभ दीक्षारंभ कार्यक्रम के माध्यम से किया जा रहा है। उन्होंने छात्रों को सफलता के सूत्र एवं रचनात्मक एवं मौलिकता का हमारे जीवन में क्या महत्व है इस विषय पर व्याख्यान दिया।
डॉ विजय कुमार द्वारा NSS (राष्ट्रीय सेवा योजना) के उद्देश्य, महत्व एवं प्रतीक चिह्न के विषय में छात्रों का मार्गदर्शन किया । उन्होंने छात्रों से अनुरोध किया कि वह रक्तदान एवं वृक्षारोपण मे प्रतिभाग करें।
डॉ अशोक कुमार द्वारा विश्वविद्यालय एवं परिसर का वर्चुअल टूर कराया गया। उन्होंने समस्त विभागों पुस्तकालयों एवं कार्यालयों को वर्चुअल टूर के माध्यम से प्रस्तुत किया।
क्रीड़ा अधिकारी डॉ नागेंद्र प्रसाद शर्मा द्वारा छात्रों को खेल की महत्वता के विषय में अवगत कराया गया उन्होंने बताया कि क्रीडा क्षेत्र में कुमाऊं विश्वविद्यालय संपूर्ण राष्ट्र में 20वे स्थान को प्राप्त कर कैसे उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है।
कार्यक्रम में सुहार्दिका नन्दा एवं यशिका नन्दा द्वारा योग प्रस्तुत किया गया।
छात्रों द्वारा परिसर में सफाई अभियान एवं वृक्षारोपण किया गया। तदोपरांत परिसर का पुस्तकालय भ्रमण एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम मे डॉ ऋचा गिनवाल द्वारा मंच संचालन किया गया।
दीक्षारम्भ कार्यक्रम में सम्मिलित डॉ गीता तिवारी, डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर रिचा गिनवाल, डॉक्टर लज्जा भट्ट, डॉ निधि वर्मा, डॉक्टर अनिल बिष्ट,डॉ अशोक कुमार, डॉक्टर संतोष कुमार, डॉ अजय भट्ट, डॉ दीपाक्षी जोशी, अभिषेक मेहरा, शीतल ओली, भावना कन्याल,भास्कर काण्डपाल, आभा, कृष्णा, दीपा खोलिया एवं गरिमा चन्द उपस्थित थे।
कार्यक्रम में डॉ नीलू लोधियाल, डॉक्टर सुषमा टम्टा, प्रोफेसर ललित तिवारी, प्रोफेसर इंदु पाठक, प्रोफेसर अमित जोशी,डॉक्टर विजय कुमार सम्मिलित थे।