कोरोना : स्मार्ट सिटी द्वारा लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन मेला में लकी ड्रा के माध्यम से जितने वाले लोगो को जिन्होंने इस कैंप में द्वितीय डोज लगवाई है उनको आज लकी ड्रॉ की पेटी को खोला गया और उसमे से कुछ पर्चियां उठाई गई जिस जिसका नाम आया उनको वहां माननीय मेयर श्री सुनील उनियाल गामा जी, डीएम श्री राजेश कुमार जी, एसएसपी श्री जन्मेजय खंडूरी जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी द्वारा पुरुस्कार भेंट किए गए। यह बहुत ही सुंदर कार्य हमारे डीएम श्री राजेश कुमार जी द्वारा पहली बार किया गया है की श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जनता को मुफ्त वैक्सीन लगवाई जा रही हैं और उपर से जिला देहरादून के डीएम श्री राजेश कुमार जी द्वारा द्वितीय डोज लगवाने वालों के लिए अनेको उपहार दिए जा रहे हैं। अभी ये मेला 2 nov तक चलेगा समस्त जनता जिन्होंने द्वितीय डोज अभी तक नहीं लगवाया है आकर लगवाएं और लकी ड्रा के माध्यम से उपहार भी पाय इस अवसर पर मौजूद रहे श्री सुनील उनियाल गामा जी, जिलाधिकारी श्री राजेश कुमार जी, एस एस पी/डि आई जी जन्मेजय खण्डूरी जी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन जी, श्री केवल जी, श्री मनन आनंद, श्री दिव्य सेठी, श्री अनमोल अहूजा अन्य कई व्यापारी गण एवं समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे।