रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीतालका 180 वॉ जन्मोत्सव सर्वधर्म के साथ मनाया गया।
ताल चैनल के निदेशक मारुति नंदन साह व ईशा साह तथा दीपक बिष्ट ऊर्फ दीपू के सहयोग से नगर के तल्लीताल स्थित नए रोडवेज स्टेशन परिसर में भव्य जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथिकुमाऊं मंडल के अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने नैनीतालवासियों को 180 वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
अपने संबोधन में ताल चैनल के मारुति नंदन साह ने कहा कि जन्मोत्सव के कार्यक्रम के पीछे समाज के सभी वर्गो को एक साथ लेकर नैनीताल की सुरक्षा का संकल्प लेना है।
इससे पूर्व अतिथियों ने केक काटा तथा हैप्पी बर्थ डे नैनीताल के
उद्घोष के साथ नगरवासियों को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि नैनीताल प्रकृति की अनमोलधरोहर के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल भी है।
उन्होंने कहा कि नैनीताल के अस्तित्व को बचाने के लिए हम सब लोगों को सामूहिक पहल करनी होगी।
इस मौके पर कोरोना वारियर्स को भी सम्मानित किया गया।
उन्होंने वर्तमान में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की ओर से नैनीताल शहर को कुमाऊंनी शैली में सजाने व सवारने के लिए किए जा रहे प्रयासों की भी भूरि-भूरि सराहना की।
उन्होने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की वर्ष 2006 से लगातार नैनीताल शहरके ऊर्जावान युवा दीपक बिष्ट ऊर्फ दीपू ने ताल चैनल के सहयोग से समाजसेवी व ताल चैनल के महाप्रबंधक मारुति नदंन साह व ईशा साह की मदद से नैनीताल जन्मोत्सव को मनाने की जो पहल शुरु की है वह वास्तव में सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि बदलते परिवेश में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से भी नैनीताल शहर को बचाने में यहां के सभी लोगों विशेषकर युवाओं को आगे आने
की सख्त जरुरत है।
समारोह की अध्यक्षता करते हुए भारतीय वन सेवा के वरिष्ठ वनाधिकारी डा.कपिल जोशी ने सभी लोगों को नैनीताल जन्मोत्सव की बधाई दी।
उन्होंने कहा कि जन्मदिन के इस विशेष मौके पर हम सभी को नगर की सुरक्षा का हर दृष्टि से संकल्प लेना होगा। कहा कि हम सभी का दायित्व होना चाहिए कि हम नैनीताल शहर को पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से बचाने के लिए जो भी पौधरोपण करें उनकी बड़े होने तक सुरक्षा करना बहुत जरुरी होगा।
संचालन नवीन पांडे व सोनी अनीस ने संयुक्त रुप से किया। इस दौरान पर पूर्व विधायक सरिता आर्या व संजीव आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री डा.रमेश पांडे, हाईकोर्ट की डिप्टी एडवोकेट जनरल पुष्पा भट्ट, वरिष्ठ चिकित्सक डा.एम.एस.दुग्ताल, समाजसेवी डा.सरस्वती खेतवाल, पी.जी.सिथर,सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, गीता साह, कनक साह, डीएन भट्ट, प्रो.गिरीश रंजन तिवारी, शालनी बिष्ट, राजेंद्र मनराल, विक्की राठौर, हरीश राणा, नीरज जोशी आदि मौजूद रहें।