शहरी विकास विभाग के अंतर्गत विभिन्न निकायों में लेखा लिपिक के पद पर चयनित समस्त अभ्यार्थियों ने आज दिनांक 23.10.2021 को शहरी विकास मंत्री माननीय बंशीधर भगत जी से उनके यमुना कॉलोनी आवास पर मुलाकात की और उनसे शीघ्र ही चयनित अभ्यार्थियों की जॉइनिंग कराने हेतु ज्ञापन सौंपा l
अभ्यार्थियों ने कहा कि लेखा लिपिक पद के लिये भर्ती विज्ञापन पिछले वर्ष अगस्त 2020 में जारी किया गया था l
जिसकी परीक्षा-आयोग द्वारा 15,16 मार्च 2021 को सम्पन्न करायी गयी, परीक्षा का अंतिम परिणाम 14 जुलाई को जारी हुआ, व चयनित अभ्यर्थीयों का दिनांक 26 और 27 अक्टूबर को अभिलेख सत्यापन संपन्न कराया गया है l अब आयोग द्वारा संस्तुति पत्र संबंधित विभाग को भेजा जाना है और दूसरी तरफ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा वर्तमान वर्ष के अंत में आचार संहिता लगने की भी संभावना है l ऐसे मे यदि संस्तुति की प्रक्रिया में देरी होती है तो सम्भवतः इस पद के चयनित अभ्यर्थियों को 4 से 6 माह का अतिरिक्त एवं लंबा इंतजार करना पड़ सकता है l ऐसे में लंबे समय से बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं के लिए यह अतिरिक्त इंतजार एक बड़ी मानसिक एवं वित्तीय हानि होगी l
अभ्यार्थियों द्वारा मांग की गई कि आयोग द्वारा संस्तुति पत्र विभाग को इस माह नवंबर के अंत तक
प्रेषित किया जाए, व विभाग द्वारा अभ्यर्थीयों को दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह तक नियुक्ति आदेश पत्र जारी किया जाए !
मंत्री जी द्वारा अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया कि जैसे ही आयोग संस्तुति विभाग को प्रेषित करता है विभाग द्वारा शीघ्र ही जोइनिंग प्रक्रिया आरंभ की जाएगी और दिसंबर माह में आचार संहिता से पहले ही अभ्यर्थियों को जॉइनिंग दे दी जाएगी l ज्ञापन देने वालों में गौरव धीमान,विवेक भंडारी ,राहुल बिष्ट, आशा मैथानी, महिमा थापा, वंदना पवार, रजत रावत,प्रदीप, अभिषेक बडोनी,सूरज पुंडीर ,मुकेश,साहिल, सौरभ,सुमित आदि अभ्यार्थी मौजूद रहे l