आज झबरेड़ा विधायक श्री देशराज कर्णवाल जी द्वारा उत्तराखंड विधानसभा में गुर्जर राजा विजय सिंह के नेतृत्व 1822-24 मे प्रथम स्वतन्त्रा संग्राम का भारतीय इतिहास मे उल्लेख करने हेतु संकल्प पास करवाकर भारत सरकार को भिजवाने के उपलक्ष्य में गुर्जर भवन , जीएमएस रोड, निकट कमल पैलेसमें का सम्मान कार्यक्रम किया गया जहां कर्णवाल जी को गुर्जर चेतना समिति केअध्य्क्ष सत्यपाल सिंह समेत वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्यों द्वारा शाल पहना कर एवं गुलदस्ता भेट कर सम्मानित किया गया। विधायक देशराज कर्णवाल जी द्वारा इतिहास में गुर्जर समाज के महत्वपूर्ण योगदान को सराहते हुए भविष्य में गुर्जर राजा विजय सिंह व सेनापति कल्याण सिंह गुर्जर जी का बलिदान इतिहास में अंकित करवाने को प्रतिबद्धता जाहिर की एवं गुर्जर समाज के उथान के लिए प्रयासरत रहने का आश्वासन दिया । कार्यक्रम में बिरगेडिअर सुभाष पंवार, महेंद्र सिंह वर्मा,श्री शेषराज पंवार,ईश्वर पाल, महावीर सिंह, रजनीश कसाना, जगत सिंह, गौरव पंवार, सौरव पंवार, रविंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह तीरथ सिंह, सोमपाल,अजय चौधरी एवं एडवोकेट पुनीत चौधरी मुख्य रूप से शामिल हुए ।