नैनीताल : कुमाऊ विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो एन के जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।

Spread the love

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल

नैनीताल । सरोवर नगरी नैनीताल कुमाऊ विश्वविद्यालय के कार्यपरिषद की बैठक कुलपति प्रो एन के जोशी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में तमाम मुद्दों पर चर्चा की गयी। कुलपति प्रो जोशी ने बताया बैठक में सभी कार्यपरिषद के सदस्य मौजूद रहे।
बैठक में विभिन्न विषयों के 118 शोधार्थियों की वाह्य परीक्षकों द्वारा संस्तुत की गयी शोध उपाधि सूची का कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

कृषि एवं वन विज्ञान का नाम फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एण्ड एग्रो फारेस्ट्री किये जाने के संबंध में परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया

बैठक में राजकीय/निजी संस्थानों में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों हेतु सत्र 2019-20 एवं 2020-21 की नवीन/अस्थाई सम्बद्धता विस्तारण हेतु प्राप्त स्वीकृति/ पूर्वानुमोदन पत्रों पर परिषद द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।

डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल एवं भीमताल परिसर में विभागाध्यक्षों एवं संकायाध्यक्ष विज्ञान संकाय का कार्यकाल समाप्त होने के फलस्वरूप की गयी नवीन नियुक्तियों का कार्यपरिषद् द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया।
बैठक में प्रो0 डी0डी0 चौनियाल, डॉ0 प्रभाशंकर शुक्ला (ऑनलाइन उपस्थित), प्रो0 आर0के0 पाण्डे, प्रो0 पी0सी0 कविदयाल, डॉ0 अर्चना नेगी साह, डॉ0 शशि पुरोहित, डॉ0 कमल किशोर पाण्डे, डॉ0 नवीन भगत, डॉ0 (श्रीमती) नूतन श्रीवास्तव, डॉ0 अशोक कुमार ,अरविंद सिंह पडियार, प्रकाश चन्द्र पाण्डे, श्री केवल सती, कैलाश चन्द्र, श्रीमती अनिता आर्य (वित्त नियंत्रक) उपस्थित रहे।बैठक का संचालन कुलसचिव दिनेश चन्द्रा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *