खाई में टूरिस्ट बस के गिरने से चालक जयराम की हुई मौत।
स्थान ।नैनीताल।
रिपोर्ट । ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
नैनीताल से हल्द्वानी को जा रही टूरिस्ट बस ज्योलीकोट के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है बस में केवल चालक ही था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम के साथ कड़ी मशक्कत के बाद चालक को खाई से बाहर निकाला।
घटनाक्रम के मुताबिक देर रात टूरिस्ट बस संख्या यूके04/ पीए 0268 ज्योलिकोट के पास अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरी गई स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर ज्योलिकोट पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया और उसके बाद बस में दबे ड्राइवर को निकालने के लिए पुलिस द्वारा रेस्क्यू किया।
थानाध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सिंह सागर ने बताया कि बस चालक की मौत हो गई है। जिसका पंचमाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, क्रेन से बस को खाई से निकालने का काम किया जा रहा है। मृतक चालक की शिनाख्त किच्छा निवासी जय राम पुत्र सोहनलाल के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि बस रुद्रपुर की सिटी हार्ट कंपनी की है।