उत्तराखंड की ऊंची चोटियों में बर्फबारी चल रही है। आज सवेरे औली और बदरीनाथ में बर्फ गिरी। कल भी प्रदेश के ऊपरी हिस्सों में हिमपात हुआ। कल अधिकतर इलाकों में दिनभर बादल छाए रहे। वहीं चारों धाम सहित ऊंची चोटियों पर हिमपात भी हुआ। मौसम में आए इस बदलाव से राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है।
रविवार को केदारनाथ में दिनभर रुक-रुककर बर्फबारी होती रही। यहां लगभग छह इंच नई बर्फ जम चुकी है। संपूर्ण केदारपुरी बर्फ की सफेद चादर ओढ़े हुए है, जिससे यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां पूरे दिनभर तापमान माइनस में रहा। इस दौरान अधिकतम पारा 1 डिग्री व न्यूनतम माइनस 15 डिग्री दर्ज किया गया। द्वितीय केदार मद्महेश्वर, तृतीय केदार तुंगनाथ सहित हरियाली कांठा के ऊपरी तरफ भी हल्की बर्फबारी हुई है।
जबकि मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जिले के निचले इलाकों में सुबह से पूर्वान्ह तक हल्की धूप खिली रही। उसके बाद देर शाम तक आसमान में घने बादल छाने से ठंड का प्रकोप अधिक रहा। खराब मौसम के चलते बाजार में चहलकदमी काफी कम रही। ऊखीमठ, चोपता, गुप्तकाशी, मयाली, जखोली, चिरबटिया में भी शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड रही।
चमोली जनपद में रविवार को दिनभर मौसम खराब रहा। दोपहर बाद बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, माणा गांव और नीती घाटी के गांवों में जमकर बर्फबारी हुई, जबकि जोशीमठ क्षेत्र में देर शाम बारिश हुई। जिससे ठंड बढ़ गई है। अत्यधिक ठंड से बाजारों में दिनभर सन्नाटा रहा। लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में ही दुबके रहे।
बदरीनाथ धाम में चारों ओर बर्फ बिछ गई है। जबकि हेमकुंड साहिब में भी देर शाम तक बर्फबारी होती रही। बाजारों में व्यापारी और राहगीर अलाव का सहारा ले रहे हैं। रविवार को औली में अधिकतम तापमान चार डिग्री और न्यूनतम माइनस दो रहा, जबकि जोशीमठ में अधिकतम तापमान नौ और न्यूनतम चार डिग्री तापमान रहा। जनपद के निचले क्षेत्रों में बारिश न होने से कोरी ठंड पड़ रही है।
उत्तरकाशी जनपद में रविवार को बादल छाए रहे। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। जिससे पूरे जनपद क्षेत्र में शीतलहर बढ़ गई है। रविवार को गंगोत्री, यमुनोत्री, हर्षिल, जानकी चट्टी सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हुई। आगामी कुछ दिनों तक बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है। पूरी पिंडर घाटी में आसमान में घने बादल छाए रहे। थराली सहित आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों ब्रह्मताल, भेंकलताल, सूपताल, रूपकुंड, वेदनी बुग्याल, बमोटिया सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। थराली, लोल्टी, कुलसारी, चेपड़ों सहित निचले क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं ग्वालदम, तलवाड़ी, कोलपुड़ी, गुमड़, लेटाल, रतगांव में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।