देहरादून। कांग्रेस ने धर्मपुर विधानसभा सीट पर जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। वरिष्ठ नेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड एवं कांग्रेस के धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार दिनेश अग्रवाल लगातार जनता से जनसंपर्क कर रहे हैं। इसी क्रम में बुधवार को धर्मपुर विधानसभा के निरंजनपुर वार्ड में अग्रवाल ने घर-घर लोगों से मुलाकात की।
अग्रवाल ने कोरोना गाइड लाइन और निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन करते हुए घर-घर संपर्क अभियान चलाया। पूर्व मंत्री अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र की नेहरू विहार कालोनी, दशमेशपुरी कालोनी, अशोका इन्क्लेव, इंदिरा गांधी मार्ग समेत आसपास के इलाके के लोगों से घर घर जाकर संपर्क किया। अग्रवाल ने लोगों को आश्वस्त किया कि चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र के अधूरे कामों को वो प्राथमिकता से पूरा कराएंगे। जनसंपर्क के दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट पुनीत चौधरी, मगन सिंह पुंडीर , मयंक गुप्ता , सुधांशु पुंडीर आदि मौजूद थे।