रिपोर्ट ।ललित जोशी
एंकर । जनपद नैनीताल के 58 विधानसभा अनुसूचित जाति विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नैनीताल के रिटर्निंग ऑफिसर प्रतीक जैन ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया।
कि विधानसभा के सदस्यों का निर्वाचन के क्रम में नामनिर्देशन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर को या तहसील कार्यालय से अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 28 जनवरी 2022 से किसी दिन 11 पूर्वांहन व 3 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट कार्यालय नैनीताल में परिदत्त किये जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन पत्र के प्रारूप उक्त स्थान और समय पर प्राप्त किये जा सकेंगे। नामनिर्देशन पत्र संवीक्षा के लिए परगना मजिस्टेªट कार्यालय
नैनीताल में 29 जनवरी 2022 को पूर्वाह्न 11 बजे लिये जायेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा उसे परिदत्त करने के लिए लिखित में प्राधिकृत किया गया हो व विनिर्दिष्ट ऑफिसर में से किसी को उसके कार्यालय में 31 जनवरी 2022 को 03 बजे अपराह्न के पूर्व परिदत्त की जा सकेगी।
निर्वाचन लड़े जाने की दशा में 14 फरवरी 2022 को पूर्वाह्न 8 बजे से अपराह्न 6 बजे के बीच मतदान होगा।