स्थान नैनीताल
रिपोर्ट। ललित जोशी।
एंकर ।सरोवर नगरी नैनीताल के जनपद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये, लगभग 346 फोनों को जो कि विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखण्ड से खोये हुए थे या चोरी हो गये। आज तमाम लोगों ने अपने अपने मोबाइल पाकर प्रसन्नता तो जाहिर की साथ ही पुलिस की हौसला अफजाई करते हुए धन्यवाद दिया।
346 मोबाइल की कीमत 47 लाख 96 हजार बतायी गई । जिसमें एक एक महेगें मोबाइल शामिल थे। कई लोगों ने मोबाइल न मिलने की उम्मीद खो दी थीं। पुलिस की सहायता से अब उन लोगों के चेहरे में रौनक देखी जा सकती है।
बाईट। पंकज भट्ट एस एस पी नैनीताल