रिपोर्ट। ललित जोशी
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल जनपद के हल्द्वानी दिव्यांग कल्याण समिति पिछले 35 वर्षों
से निरंतर सामाजिक कार्यों को निशुल्क करते आ आ रही है।
यहाँ बता दें संस्था समाज के सभी निर्धन असहाय लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर तैयार रहती है।
जिसके संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय राजेंद्र नेगी अंकल थे ।अपना संपूर्ण जीवन निराश्रित आसाई जनता की सेवा में लगा है सन 1989 राजन नेगी अंकल में लगातार समाज में असहाय लोगों की स्वास्थ्य सेवाएं दी ।
उनकी मृत्यु के पश्चात उनकी धर्मपत्नी श्रीमती धनी नेगी अपने टीम के साथ इस कार्य को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रही है।
श्रीमती नेगी अध्यक्ष बन सेवाएं दे रही हैं उसी संस्था में श्रीमती ममता जोशी ने भी सन2000 से संस्था में रहकर समाज में निराश्रित दिव्यांगों असहाय लोगों हेतु एवं निर्धन वर्ग की छात्राओं हेतु आत्म निर्भर बनाने हेतु हमेशा निस्वार्थ प्रयासरत है।
संस्था ने अभी तक हजारों की संख्या में वृद्धा को विधवा महिलाओं को दिव्यांगों को सरकारी पेंशन का लाभ दिलाया है। हर प्रकार से निर्धन लोगों की आर्थिक रूप से मदद करती आ रही है ।
संस्था किसी प्रकार का सरकार से सहायता नहीं देती नहीं किसी से चंदा लेती है ।
वह केवल अपने सहयोगियों के सहयोग से अपने सभी कैंपों को सफलतापूर्वक संपन्न करती है ।
आती है ममता जोशी का मुख्य उद्देश्य अति निर्धन छात्र छात्राओं का एवं असहाय बच्चों को शिक्षा देकर आत्मनिर्भर बनाने का उद्देश्य है है ममता जोशी अपने परिवार के साथ साथ जरूरतमंदों हेतु हमेशा हर संभव प्रयास करती है ।
निर्धन बच्चों हेतु पठन-पाठन सामग्री स्कूली बैग जूते छाता सभी प्रकार की जरूरतें पूरा करने का प्रयास करते हैं ।
पुनीत कार्य में सहयोगियों का सहयोग रहता है यह कार्य करने में आत्मा की संतुष्टि प्राप्त होती है।
उन्होंने कहा जो यह सेवा निःस्वार्थ भाव से की जाती है उससे एक सन्तुष्टि मिलती है। जबकि कई समाज सेवी संस्था भी हैं जो कार्य करती हैं। श्रीमती ममता ने बताया संस्था समय समय पर जनता की सेवा के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में केम्प आयोजित कर जरूरत मन्दो को उनकी आवश्यकता अनुसार जिसमें दिव्यांगों को उपकरण दिये जाते हैं। उन्होंने अपने संस्था के सहयोगियों के अलावा आम जन मानस से भी अनुरोध किया है। पुण्य कार्य मे अपनी भागेदारी निश्चित करें।