पठानकोट पुलिस ने नकली नोट छापने और बाजार में खर्च करने के आरोप में एक हेल्थ इंस्पेक्टर को 2 साथियों सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी नेहरू नगर निवासी अजय कुमार अपने किराए के घर में ही मशीन से नकली नोट छापता था और उसके साथी न्यू कॉलोनी निवासी मिथुन और चार मरला क्वार्टर निवासी संजय कुमार उन्हें बाजार में खर्च करते थे। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे 2.52 लाख रुपये कीमत के नकली नोट, प्रिंटिंग मशीन, 25 एटीएम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है।
एसएसपी पठानकोट हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से उक्त ऑटो सवार आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर अजय शर्मा को गाड़ी अहाता चौक से गिरफ्तार किया। उसके पास से 200-200 के नकली नोट बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ की और उसकी निशानदेही पर नेहरू नगर स्थित उसके मकान से 2.52 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए।
नशे की पूर्ति के लिए उठाया कदम
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि आरोपी अजय शर्मा से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह पठानकोट के स्टेशन हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन में बतौर हेल्थ इंस्पेक्टर तैनात है। वह 10 साल कश्मीर में तैनात रहा। इसी दौरान उसका तबादला पठानकोट हुआ और नशे की लत लग गई। इसके बाद वह मिथुन और संजय के संपर्क में आया। तीनों ने मिलकर योजना बनाई। अजय ने नकली नोट छापने के लिए प्रिंटर व अन्य सामान खरीदा और घर पर ही नकली नोट छापने लगा। जिसके बाद संजय और मिथुन उसे बाजार में खर्च करते थे। अजय ने माना कि वह हिमाचल के छन्नी-बेली गांव से नशा लाते थे। अजय ने माना कि कई बार वह नकली नोटों से नशा भी खरीद चुके हैं।
रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ करेगी पुलिस : एसएसपी
एसएसपी ने बताया कि 16 दिसंबर को मिली सूचना के आधार पर थाना-1 प्रभारी मनदीप सल्गौत्रा के नेतृत्व में टीम बनाई थी, जिसने आरोपी को काबू किया। उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ थाना 1 में आईपीसी की धारा 489-ए, 488-बी, 488-सी और 473 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी खख ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को स्थानीय अदालत में पेश कर मामले की आगे की जांच वह घटना में शामिल अन्य लोगों की शिनाख्त के लिए इनका और रिमांड मांगा जाएगा। नकली नोटों के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है। पुलिस इस मामले में किसी अंतरराष्ट्रीय रैकेट के शामिल होने की भी संभावना तलाश रही है।