Weather: तपने लगा पश्चिमी उत्तरप्रदेश , आसमान से बरस रही आग! पारा 43 पार, जानें आज के मौसम का हाल

Spread the love

देशभर में मौसम की ताजा खबर 13 मई 2023: दिल्ली से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, समेत आपके राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल…

 दिल्ली-एनसीआर में आग बरसने लगी है. लोगों को प्रचंड गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. तापमान 44-45 डिग्री के आसपास रह रही है. दिल्ली में शुक्रवार अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में आज भी कुछ ऐसा ही मौसम रहेगा. हालांकि, मौसम विभाग ने बताया कि आज शाम से मौसम के बदलाव के संकेत हैं.

दिल्ली एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप दिख रहा है. कई जगहों पर तो हिटवेव की स्थिति हो गई है. पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश में तो तापमान 43 पार दर्ज किया गया. वहीं, राजस्थान में तो लू पड़ने शुरू हो गए. यहां अधिकतम तापमान 45 पार दर्ज किया गया. आईएमडी के अनुमान के मुताबिक, रविवार से तापमान में कुछ गिरावट की संभावना है. हालांकि, इससे कुछ खास फर्क नहीं पड़ने वाला है.

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, त्रिपुरा और मिजोरम में आज बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, मणिपुर, नागालैंड, असम के कई इलाकों में 14 मई को झमाझम बारिश का अनुमान है. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है. इन राज्यों में अगले तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. उधर, बंगाल की खाड़ी में मछुआरों को 12-14 मई के बीच समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है.

कहां-कहां रहेगी हिटवेव की स्थिति

अगले तीन दिनों के दौरान इन राज्यों में हिटवेव जैसी स्थिति रहने वाली है. राजस्थान में आज से झुलसाने वाली गर्मी पड़ेगी. इसके अलावा मध्य प्रदेश, विदर्भ में अगले दो दिन लू चलने की संभावना जताई गई है. उधर, 15 और 16 मई को बिहारस ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में हिटवेव की स्थिति रह सकती है. इसके अलावा 14-16 मई के बीच आंध्र प्रदेश में इस तरह की स्थिति रहने वाली है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *