UP: सात दिनों के भीतर एक बार फिर दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव, मुजफ्फरनगर में फेंके गए पत्थर

Spread the love

आनंद विहार से देहरादून जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पर सात दिनों के भीतर एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। रविवार को मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास ट्रेन पर पथराव हुआ। घटना के दौरान किसी भी व्यक्ति के घायल होने की खबर नहीं है। पत्थर फेंकने वालों को पकड़ने के लिए रेलवे ने आरपीएफ को सूचना दी है। इससे पहले 12 जून को ट्रेन पर पथराव हुआ था।

रेलवे के मुताबिक, दिल्ली-देहरादून रूट पर मुजफ्फरनगर स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस के E1 कोच पर पथराव की सूचना मिली थी। घटना के दौरान कोई घायल नहीं हुआ। दिल्ली मंडल ने दोषियों को पकड़ने के लिए आरपीएफ को लगाया है। बता दें कि उत्तराखंड के देहरादून स्टेशन से आनंद विहार तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ 29 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल किया था। 

इसके बाद से ट्रेन का नियमित संचालन हो रहा है। बीते सोमवार (12 जून) देर शाम को आनंद विहार से वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून जा रही थी। सहारनपुर पहुंचने से पहले ही असामाजिक तत्वों ने टपरी-सहारनपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया था। इससे यात्रियों में दहशत फैल गई थी। घटना के दौरान ट्रेन कुछ देर के लिए खड़ी हो गई थी।

बताया गया था कि ट्रेन के एक चेयर कार कोच के शीशें कई जगह क्षतिग्रस्त हुए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारियों में खलबली मच गई थी। रेलवे अधिकारी और रेलवे सुरक्षा बल के अफसर मौके पर पहुंचे थे। ट्रेन को कड़ी सुरक्षा के बीच सहारनपुर तक लाया गया। यहां से ट्रेन देहरादून के लिए रवाना की गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *