स्थान: देहरादून / उत्तराखंड
देहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय लोकदल के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रदेश महासचिव रहे अनुपम खत्री ने आज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से त्यागपत्र दे दिया है।
अपने त्यागपत्र में अनुपम खत्री ने उल्लेख किया है कि “उत्तराखंड इकाई में अपनाई जा रही स्थानीय रीति-नीति न केवल प्रदेशहित के विपरीत है, बल्कि संगठनात्मक मर्यादाओं और वैचारिक अनुशासन के भी प्रतिकूल है।”
उन्होंने कहा कि “शीर्ष नेतृत्व के कुछ विचार मातृशक्ति के प्रति शुद्ध, संवेदनशील और सम्मानजनक दृष्टिकोण नहीं दर्शाते।”
खत्री ने बताया कि उन्होंने ये विषय बार-बार प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व तक उठाए, लेकिन “संपूर्ण जानकारियाँ और निवेदन प्रस्तुत करने के बावजूद राष्ट्रीय स्तर से कोई संतोषजनक कार्रवाई नहीं की गई।”
उन्होंने कहा कि ऐसी परिस्थितियों में सिद्धांतों और आत्मसम्मान के अनुरूप कार्य करना अब इस दल के अंतर्गत संभव नहीं है, इसलिए उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र देने का निर्णय लिया है।
