स्थान। नैनीताल।
रिपोर्ट। ललित जोशी।
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल झील में एक युवक का शव मिलने से शहर में चर्चा व्याप्त है। यहाँ बता दें 25 दिसम्बर क्रिसमस डे के दिन से एक युवक जिसकी उम्र महज 20 वर्ष नाम रोहन शर्मा नैनीताल निवासी घर से लापता था। काफी ढूढ खोज के बाद भी कही पता नहीं चला तो आज नैनी झील में युवक का शव उतरते हुए देखा गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर शव को बाहर निकाला। कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। पोस्टमार्टम रिपोट आने के बाद से पता चल पाएगा।