दिव्यांग कल्याण समिति द्वारा निस्वार्थ भाव से निर्धन, दिव्यांग, व स्कूल के बच्चों को जो सामग्री निशुल्क बाँटी जाती है वह सबसे बड़ा परोपकारी का काम है। नवीन वर्मा।

Spread the love

स्थान। नैनीताल।

रिपोर्ट। ललित जोशी।

अभी तक समिति सदस्यों द्वारा 1074 कैम्प लगा कर निशुल्क सामग्री बाँटी जा चुकी है।

नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल से दूर दिव्यांग कल्याण समिति दिव्यागों व स्कूल के बच्चों तथा निर्धन परिवार के लोगों को दूर दराज क्षेत्रों में जाकर कैम्प लगाकर निशुल्क कंबल, चप्पल, स्कूल की सामग्री वितरित करते आ रहे हैं। अभी तक एक हजार 74 कैम्प लगा चुके हैं।
इसी दौरान दिव्यांग कल्याण समिति के कार्यालय में एक शिविर आयोजित किया गया जिसमें उत्तराखंड सरकार में दर्जा राज्यमंत्री एवं वरिष्ठ नागरिक जन कल्याण समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संस्था के संस्थापक सदस्य नवीन वर्मा ने हिस्सा लिया और समिति के सदस्यों की हौसला अफजाई करते हुए दिव्यागों को निशुल्क कंबल बांटे। साथ ही समिति अध्यक्ष धनी नेगी, व सचिव ममता जोशी की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा यह कार्य हर कोई नहीं कर सकता है जिस तरह से यह लोग व समिति के सभी सदस्य करते आ रहे हैं।
शिविर में सर्वप्रथम संस्था के संस्थापक स्व०श्री राजेन्द्र सिंह नेगी अंकल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया गया।
शिविर को संस्था में अहम कड़ी और हम सबके प्रेरणा स्रोत शेखर भट्ट द्वारा उपस्थित दिव्यांगो और असहाय लोगों को को आत्मनिर्भर होने और बच्चों के जीवन में पढ़ाई की महत्ता के बारे में अवगत कराया गया ।
सभी लोग अपने बच्चों को मेहनत से पढ़ाई कर आगे बढ़ाने का प्रयास करें । जीवन चन्द्र पन्तौला द्वारा संस्था द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था विना किसी राजकीय सहयोग के दानदाताओं और सहयोगियों के सहयोग से संचालित होती है। मोहन चंद्र पांडेय द्वारा संस्था के कार्यक्रमो की जानकारी देते हुए आपस में प्रेम और सोहार्द पूर्ण माहोल में रहने की आवश्यकता पर बल दिया। संस्था को सम्बोधित करते हुए संस्था से विगत लगभग 25 वर्षों से जुड़े और संस्था के साथ हरदम खड़े ध्रुव महतोलिया द्वारा संस्था को पूर्ण सहयोग देने के साथ साथ संस्था की अध्यक्षा धनी नेगी और उनके परिवारिक सदस्यों चेतन नेगी, दीपू नेगी, अंजू नेगी एवं श सुमन नेगी और सचिव ममता जोशी के योगदान को सराहा ।
उन्होंने कहा सरकार द्वारा कोई भी आर्थिक सहायता न मिलने के बावजूद भी सभी सदस्यों के आपसी सहयोग से यह निशुल्क कंबल आदि दूर दराज क्षेत्रों में जाकर बाटे जाते हैं। यह सबसे बड़ा काम है जो निस्वार्थ है।
संस्था के उपाध्यक्ष पंकज पांडेय द्वारा संस्था के उद्देश्य और कार्यकलापो की जानकारी दी गई।संस्था की अध्यक्षता श्रीमती धनी नेगी ने करते हुए उपस्थित सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया और यह आश्वासन दिया कि जब तक ताकत होगी तब तक संस्था के कार्यक्रम इसी प्रकार जनसहयोग के माध्यम से किये जायेंगे।।शिविर में लगभग 70 दिव्यांगो , निर्बल और जरुरतमंदों को कम्बल, और चप्पल और वितरित की गई। शिविर को निलीमा कांडपाल , मंजू गोरा , पूनम जोशी, कमला रावत ,खुशी जोशी, पंकज उप्रेती पूरन तिवारी आदि ने सम्बोधित किया।
संस्था के संरक्षक मोहन सिंह बोरा के निर्देशो और सीमा निगम , कमल‌ जोशी , नागेश चन्द्र , भानु मनराल, ललित किशोर पांडेय पूनम जोशी, , ललित जोशी , तरुण पांडेय , कमला शाह आदि के सहयोग से दिव्यांग , निर्धन और जरूरतमंद ग्रामवासियों को कम्बल, और चप्पल आदि वितरण हेतु शिविर आयोजित किया गया।
सभा की अध्यक्षता संस्था की अध्यक्ष धनी नेगी द्वारा की गई, धनी नेगी द्वारा संस्था के इन कार्यों में सहयोग देने वाले सभी प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों को धन्यवाद देते हुए भविष्य में भी सहयोग करने की अपील की गई। शिविर का संचालन संस्था की सचिव ममता जोशी द्वारा करते हुए सभी सहयोगियों का और दानदाताओं का भी धन्यवाद किया गया।