अगर आप पैसे निकालने के लिए एटीएम जाने वाले हैं तो ध्यान दें। वरना आपको परेशानी होगी।
बैंकों में दो दिन का अवकाश पड़ने के कारण शहर के अधिकतर एटीएम दूसरे दिन ही खाली हो गए। नतीजतन रविवार को दिनभर लोग एटीएम पर भटकते नजर आए। एटीएम में कैश की किल्लत सोमवार दोपहर बाद दूर होने की बात कही जा रही है।
बता दें, बैंकों में महीने के दूसरे शनिवार की छुट्टी का प्रावधान है। इसके चलते दूसरे दिन रविवार होने के कारण हर महीने ऐसी समस्या आती है। बैंकों के अनुसार एटीएम में जितना पैसा फीड किया गया था, वह ज्यादातर जगहों पर शनिवार को ही खत्म हो गया था।
इसी के चलते रविवार को शहर के अधिकतर एटीएम पर नो कैश और ऑउट ऑफ आर्डर के बोर्ड लटके दिखे। चकराता रोड निवासी मुकेश घंटाघर तक करीब छह एटीएम पर गए, लेकिन कहीं भी पैसा नहीं मिला। मुकेश को करीब दस एटीएम में घूमने के बाद पैसा मिल पाया।
इसी प्रकार बंजारावाला निवासी अनिल भी पैसे निकालने के लिए सुबह से दोपहर तक भटकते रहे। कारगी चौक के किसी भी एटीएम पर रुपये नहीं निकले। आसपास के लोगों का कहना था कि एटीएम दिन से खाली पड़े हैं। यही हालात शहर के मुख्य सड़कों, चौराहों पर लगे एटीएम पर देखने को मिले।
लोग एटीएम पर पहुंचने के बाद खाली हाथ लौटते रहे। उधर, पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सर्वर की सुस्ती की वजह से परेशान हैं। हालांकि पीएनबी के अधिकारियों का कहना है कि सर्वर अपडेट होने की वजह से दिक्कत हो रही है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।