देहरादून,देहरादून जू में घूमने आए विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुद्धोवाला ने प्रथम स्थान हासिल किया।
शनिवार को जू के हॉल में वन्यजीवों का महत्व एंव उनके संरक्षण की आवश्यकता विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता कराई गई। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय लिया। छात्रों ने बढ़चढकर भाग लिया। इसके बाद परिणाम घोषित किया गया। जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय सुद्धोवाला से अंजली प्रथम रही। वहीं विभिन्न स्कूलों से खुशबु ने द्वितीय, नरेश बिष्ट तृतीय जबकि राकेश को चतुर्थ स्थान मिला। छात्रों को वन्यजीवों के बारे में अधिकाधिक जानकारी प्राप्त हो इसके लिए प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी ने बेहतर प्रदर्शन किया। शकील अहमद, गीता रावत, चन्द्रावती रावत आदि मौजूद रहे।