उत्तराखंड में शराब के चाहने वालों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफा अब रात 11 बजे तक खुलेंगे शराब के ठेके , नयी आवंटन नीति होगी लागू

Spread the love

देहरादून। उत्तराखंड में #शराब के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। राज्य #कैबिनेट की सोमवार को हुई बैठक में उनके पक्ष में फैसला लिया गया है। अब पड़ोसी राज्यों से लगने वाले जिलों में सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब के ठेके खुले रहेंगे, जबकि अन्य जिलों में इनके खुलने का समय पहले की तरह सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक होगा।

उत्तराखंड में #शराब_के_ठेकों की नीलामी और आवंटन ऑनलाइन होगा। उत्तराखंड कैबिनेट में सोमवार को नई #शराब_नीति को मंजूरी दे दी है।

#नीति के तहत #शराब_की_दुकानों का ठेका 4 के समूह में भी लिया जा सकेगा। लेकिन इन दुकानों के बीच अधिकतम दूरी 20 किलोमीटर से कम होनी चाहिए।

इसके अलावा ऑनलाइन नीलामी में शामिल होने के लिए आधार और पैन कार्ड की अनिवार्यता की शर्त रखी गई है।

#आबकारी विभाग ने इस वर्ष 2550 करोड रुपए के राजस्व का लक्ष्य तय किया है। 2017-18 में यह लक्ष्य 2310 करोड रुपए का था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *