सीरिया में हो रहे मुस्लिमों के उपर हो रहे जुल्म के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापने प्रेषित कर यूएनओं से सीरिया में हस्ताक्षेप कर शांति बहाली की मांग की है।
अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार मुस्लिम सेवा संगठन के कार्यकर्ता एंव पदाधिकारी यहां जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए और सीरिया मे ंहो रहे मुस्लिमों के उपर हो रहे जुल्म के विरोध मे नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। मुस्लिम सेवा संगठन का अरोप है कि दो घंटे घरने पर बैठने के बाद ही प्रशासन के अधिकारियों ने उनका ज्ञापन लिया। संगठन ने इस मामले में प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा अभ्रदता किए जाने का भी आरोप लगाया। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में संगठन ने कहा कि सीरिया में लगातार मुस्लिमों के उपर अत्याचार हो रहे है। यह देखते हुए भी यूएनओ आंखे मूदे चैन की नींद सो रहा है। ऐसे में भारत सीरिया में मुस्लिमों के उपर हो रहे जुल्मों को रोकने के लिए आवाज उठानी चाहिए। जिससे कि दुनियां में इंसानियत को बचाया जा सके। प्रदर्शनकारियो ने श्री रविशंकर द्वारा दिए गए बयान पर भी आपत्ति जताई और कहा कि ऐसे लोग भारत के भीतर भी गृह यु़द्ध जैसी स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रहे है। जिसके खिलाफ सरकार को तत्तकाल कार्यवाही करनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों मंे संगठन के संयोजक आजाद अली व अध्यक्ष सद्दाम कुरैशी आदि शामिल थे।