बुग्गावाला (हरिद्वार) नदी में खनन कर रहे ग्रामीणों पर फायरिंग, पुलिस ने 6 भैंसा बुग्गी पकड़ी,ग्रामीणों ने खनन पट्टेदार पर लगाया गोली चलवाने का आरोप,

Spread the love

 

बुग्गावाला (हरिद्वार)
बुधवा शहीद स्थित गोकुल वाला गांव के समीप बीती रात मौहण्ड-रो नदी में भैंसा बुग्गी के जरिए जी नवाज स्टोन क्रेशर पर खनन सामग्री का ढुलान किया जा रहा था।
ग्रामीणों का आरोप है कि खनन पट्टेदार के आदमियों ने भैसा बुग्गी मजदूरों को डरा धमका कर नदी से भगाने के लिए तीन फायर किए, सूचना मिलते ही बुग्गावाला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छः भैंसा बुग्गी पकड़ कर थाने ले गई। इसके विरोध मे ग्रामीणों ने इकट्ठे होकर सुबह ही खनन पट्टे से पत्थर लेकर क्रेशरो पर जा रहे ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रालियों को रोकते हुए हंगामा काटा और बुगिया छुड़ाने की मांग की।
ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय नदी से खनन सामग्री भैंसा बुग्गी में भरकर जी नवाज स्टोन क्रेशर पर ढोई जा रही थी उसी वक्त मोहण्ड-रो नदी में खनन पट्टा चला रहे लोगों के आदमी आए और उन्होंने विरोध करते हुए ग्रामीण मजदूरों को डराने धमकाने के लिए तीन हवाई फायर किए। जब इस मामले की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और नदी से अवैध खनन करने के आरोप में 6 भैसा बुग्गी पकड़ कर थाने ले गई ‌।
इस बात से नाराज खनन मजदूर सुबह इकट्ठे हुए और गोकुलवाला गांव के समीप पुल के नीचे से गुजर रहे ओवरलोड खनन सामग्री के ट्रैक्टरों का रास्ता रोक दिया। बुग्गावाला थाना पुलिस जीप लेकर मौके पर पहुंची और विरोध कर रहे ग्रामीणों को बुग्गी छोड़ने का आश्वासन देते हुए गोली चलने की बात पर चुप्पी साधने के लिए दबाव बनाने लगी।
ग्राम सभा प्रधान बुधवाशहीद मुन्ना सिंह का कहना है कि बुग्गावाला थाना पुलिस खनन माफियाओं के दबाव में काम कर रही है वह गरीब मजदूरों की बात सुनने को तैयार नहीं ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियों को खुली छूट दे रखी है जिससे सरकार को लाखों रुपए रोजाना रायल्टी की चपत लग रही है, भैंसा बुग्गी पकड़ने के बाद जब पुलिस को फोन किया तो थानाध्यक्ष ने फोन रिसीव नहीं किया जबकि कांग्रेस के एक तथाकथित नेता के द्वारा बुग्गी छोड़ने की बात करते हुए पुलिस खनन माफियाओं को संरक्षण देने में जुटी हुई है।
जानकारी करने पर मौके पर मौजूद एसआई बलबीर सिंह नेगी का कहना था कि छह भैसा बोगी पकड़ी है लेकिन मजदूरों पर गोली चलाने की बात अभी तक सामने नहीं आई इस संबन्ध में जांच पड़ताल जारी है।
रिपोर्ट – पुरुषोत्तम शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *