18 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट …देखें कैसे करें पंजीकरण …. पर्यटन विभाग ने खोले 40 से ज्यादा काउंटर

Spread the love

18 अप्रैल को खुलेंगे गंगोत्री-यमनोत्री के कपाट,तीर्थयात्रियों के लिए जरूरी है फोटोमेट्रिक पंजीकरण
पर्यटन विभाग ने खोले पंजीकरण के लिए 9 स्थानों पर 40 से ज्यादा काउंटर,रेलवे स्टेशन हरिद्वार,राई होटल हरिद्वार,रोडवेज बस स्टैंड ऋषिकेश,हेमकुंड गुरुद्वारा ऋषिकेश,सोनप्रयाग,पांडुकेश्वर, गोविंदघाट,उत्तरकाशी के हीना और दौबटा।
अब आप सोचेंगे कैसे करना है पंजीकरण?
तुरंत पंजीकरण के लिए आधार कार्ड सबसे उपयुक्त दस्तावेज,आधारकार्ड वाले तीर्थयात्रियों को नहीं करना पड़ता है इंतजार http://www.onlinechardhamyatra. com में आप करवा सकते है ऑनलाइन पंजीकरण ।
ऑनलाइन पंजीकरण कर तीर्थयात्री कर सकते है अपने समय की बचत,वोटर आईडी,ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य पहचान पत्रों से भी करवा सकते है पंजीकरण …पंजीकरण से पहले वाहनों की बुकिंग करना आवश्यक,जिस वाहन में तीर्थयात्रा करनी है उस वाहन का न.पंजीकरण कार्यालय मे होता है दर्ज,यात्री का नाम ,पता ,फ़ोन न.,वाहन संख्या,जिस धाम जाना है उसका नाम की जानकारी जरूरी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *