दिन – 15 अप्रैल
समय – शाम 5 बजे , दिन रविवार
स्थान – राजघाट दिल्ली
यह सूचना देते हुए गुर्जर समाज के प्रतिनिधि ने बताया की … अल्पसंख्यक देशभक्त गुर्जर बक्करवाल समुदाय को सोची समझी साजिश के तहत , एक इलाके से हटाने के लिए एक मासूम 8 साल की बच्ची की सामूहिक बलात्कार ओर यातना देने के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी । गुर्जर बक्करवाल समुदाय की इस बच्ची के ऊपर बेइंतहा जुल्म किये गए । अमानवीयता की सारी हदें पार की गई । इसके बाद भी हत्यारो को बचाने के लिए पुरजोर कोशिशें की गई । क्राइम ब्रांच की टीम को वकीलों ने रोकने की कोशिश की । अब जाकर चार्जशीट दाखिल की गई है । चार्जशीट में साफ लिखा है कि हत्यारो का मकसद इस गरीब गुर्जर बक्करवाल समुदाय में भय बैठाना था ताकि ये इलाके को छोड़कर चले जाए । उस गुर्जर बक्करवाल समुदाय में जिसे हमारी आर्मी का मददगार माना जाता है , उस समुदाय को जो हमेशा अलगाववादियों के निशाने पर रहता है । उस समुदाय को जिसने कारगिल युद्ध मे सेना की मदद की , 71 के युद्ध मे वीरता दिखाई , सेना के ऑपरेशनों में हमेशा साथ दिया ।
आज उसी समुदाय को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है । ये उस देशभक्त समुदाय को सोची समझी साजिश के तहत दूर करने की योजना का हिस्सा है
15 पन्नो की चार्जशीट में साफ है कि बच्ची 7 दिन से गायब थी और इस बच्ची का अपहरण , रेप और मर्डर इलाके से अल्पसंख्यक गुर्जर बक्करवाल समुदाय को हटाने की एक सोची समझी साजिश का हिस्सा था । इसमें कई पुलिसकर्मियों , सरकारी कर्मियों की मिली जुली साजिश थी । यहाँ तक कि जांच अधिकारी भी इसमें शामिल है । बच्ची को अपहरण के बाद मंदिर में रखा गया और उसके साथ नशे ओर बेहोशी की दवा देने के बाद दरिंदगी की गई बलात्कार करने के लिये जिंदा रखा गया । याद रखिये ये वही गुर्जर बक्करवाल समुदाय है जो अलगाववादियों को मुँहतोड़ जवाब देता है । जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के निशाने पर रहता आया है । 15अप्रैल को दिल्ली में शाम 5 बजे , दिन रविवार ,राजघाट पर दिल्ली एनसीआर के गुर्जर कैंडल मार्च में अपना विरोध दर्ज करेंगे ।