श्री इंद्रमणि बडोनी जी की 19वीं पुंयतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल ने राज्य आंदोलन के पुरोधा को याद किया

Spread the love

पर्वतीय गांधी स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी की 19वीं पुंयतिथि पर उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यालय में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने राज्य आंदोलन के पुरोधा स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी को याद किया। आज प्रातः 11:00 बजे उत्तराखंड क्रांति दल महानगर इकाई के सभी कार्यकर्ता केंद्रीय कार्यालय में एकत्रित हुए तथा स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी के चित्र पर फूल मालाएं पहना कर श्रद्धांजलि देते हुए उनको नमन किया।उसके बाद सभी कार्यकर्ता घंटाघर स्थित बडोनी जी की प्रतिमा पर पहुंचे तथा वहां पर भी स्वर्गीय श्री भगत जी की प्रतिमा पर साफ-सफाई करनें के पश्चात फूल मालाएं अर्पित की गई। महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी जी के गैरसैंण राजधानी मुद्दे पर अटल है तथा गैरसेण राजधानी बनने तक आंदोलन चलाने के लिए दृढ़ संकल्प है। पुण्यतिथि के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय श्री बड़ौनी जी के दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि देने वालों में महानगर अध्यक्ष संजय क्षेत्री,केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय,केंद्रीय सचिव सुशील मंमगाई, केंद्रीय महामंत्री किशन सिंह रावत, वाहिद खान, मनोज मंमगाई, त्रेहांश विमल रौतेला,जगदीश शरण, वीरेंद्र बिष्ट,डी के पाल, सुरेंद्र रावत, मनीष लखेडा आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *