अरिहंत मल्टी स्पेशलिटी कोविड-19 हॉस्पिटल का शुभारंभ

Spread the love

केंद्रीय मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने किया उद्घाटन

कोविड-19 मरीजों को बेहतर उपचार देने का होगा प्रयास: डॉक्टर अभिषेक

दिनांक 4 अक्टूबर 2020 को उत्तराखंड में कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मरीजों के बेहतर उपचार के लिए अरिहंत अस्पताल ने अपने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ किया जिसका उद्घाटन केंद्रीय मानव विकास संसाधन मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक वह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत, राज्यमंत्री श्री राजकुमार पुरोहित ने किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने अस्पताल के शुभारंभ पर डॉक्टर अभिषेक जैन को बधाई दी और कहा कि कोविड-19 की वर्तमान परिस्थितियों का सामना सभी को करना पड़ रहा है ऐसे में इस महामारी से बचने की आवश्यकता है और जो लोग संक्रमित हो रहे हैं उनका उपचार भी बेहतर तरीके से हो इसका भी ध्यान रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के मरीजों के लिए एक अलग तरह का अस्पताल शुरू करना सराहनीय कदम है। अस्पताल के बारे में जानकारी देते हुए अरिहंत हॉस्पिटल के निदेशक डॉक्टर अभिषेक जैन व डॉ विदुषी जैन ने बताया कि यह अस्पताल स्वास्थ्य विभाग के सभी मानकों के अनुरूप है जैसे कि एन ए बी एच क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट ऑटोमिक एनर्जी रेगुलेटरी बोर्ड आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित अस्पताल में एडवांस लाइफ सपोर्ट फैसिलिटी, सी.टी स्कैन, अल्ट्रा साउंड, इत्यादि की सुविधा उपलब्ध है अस्पताल में कोविड-19 के सभी तरह के मरीजों का उपचार क्वालिफाइड डॉक्टर्स एवं स्टाफ द्वारा किया जाएगा । अस्पताल में आधुनिक लैबोरेट्री मौजूद है जहां हर तरह की जांच की जा सकती है। उद्घाटन के अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, डॉक्टर विदुषी जैन, श्री प्रदीप जैन, श्री प्रवीण जैन, श्री अभिनव जैन, प्रशासनिक अधिकारी इंद्रवीर राणा, डॉ विजय त्यागी, डॉक्टर सिद्धांत खन्ना, डॉ अनिल राजपूत, डॉ बी एन त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *