पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) एवं उसके सह संगठन कैम्पस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से जुड़े चार लोगों को मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वे दिल्ली से हाथरस जा रहे थे। टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ा गया।
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के अनुसार ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति दिल्ली से हाथरस की तरफ जा रहे हैं, जिस पर सोमवार को मथुरा के मांट टोल प्लाजा पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक स्विफ्ट डिजायर कार (डीएल 01 जेडसी 1203) को रोका गया। कार में चार लोग सवार थे। गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत होने पर उन्हें रोका गया और हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पीएफआई और उसके सह संगठन से संबंधों का पता चला। इनमें अतीक उर रहमान पुत्र रौनक अली निवासी नगला थाना रतनपुरी जिला मुजफ्फरनगर, सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद चैरूर निवासी बेंगारा थाना मल्लपुरम केरल, मसूद अहमद निवासी कस्बा व थाना जरवल जिला बहराइच तथा आलम पुत्र लईक पहलवान निवासी घेर फतेह खान थाना कोतवाली जिला रामपुर शामिल हैं।
चारों के कब्जे से मोबाइल, लैपटॉप एवं शांति व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला संदिग्ध साहित्य प्राप्त हुआ। चारों के विरुद्ध मांट थाने के द्वारा कार्रवाई की जा रही है।