जैसे-जैसे बिहार चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है वैसे वैसे ही आरोप प्रत्यारोप सवाल और जवाब का माहौल बढ़ता जा रहा है.
इसी कड़ी में अपने बेबाक और भड़काऊ भाषण के लिए मशहूर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बिहार चुनाव में बसपा के साथ गठबंधन कर लिया है।
लेकिन जैसा कि आप जानते हैं कि ओवैसी और विवादों का बहुत पुराना संबंध है उसी कड़ी में कल जब एक न्यूज़ के पत्रकार ने ओवैसी से यह सवाल किया कि आप हैदराबाद के सांसद होकर बिहार में चुनाव क्यों लड़ रहे हैं।
तो ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए बोला कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सांसद होकर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ सकते हैं तो मैं हैदराबाद में सांसद होकर बिहार में चुनाव की क्यों नहीं लड़ सकता “क्या मैं मोदी से कम हूं क्या”
आपको बताते चलें कि बिहार में 243 सीटों के लिए मतदान 28 अक्टूबर से 7 नवम्बर तक चलेगा जो कि 3 चरणों में होगा जिसका परिणाम 10 नवम्बर को घोषित होगा!