कोरोना के तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अहमदाबाद में आज से 3 दिन का कर्फ्यू शुरू हो जाएगा। यह कर्फ्यू शुक्रवार यानी आज रात 9 बजे शुरू होगा और सोमवार 23 नवंबर सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा। इस बीच पूरे शहर में लंबा Lockdown लगने की अफवाह फैल गई, जिसके बाद लोग बाजारों में जरूरी वस्तुएं खरीदने के लिए उमड़ पड़े। हालात ऐसे हो गए कि कालूपुर मार्केट में पैर रखने तक की जगह नहीं बची है। ऐसे में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। साथ ही, 23 नवंबर से स्कूल खुलने के फैसले में भी बदलाव कर दिया। इस रिपोर्ट में जानते हैं कि 57 घंटे के मैराथन कर्फ्यू के दौरान अहमदाबाद में क्या खुला रहेगा और क्या नहीं?
आज रात से शुरू होगा कर्फ्यू
गुजरात के आईएएस अधिकारी डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने 57 घंटे के मैराथन कर्फ्यू को लेकर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा था, ‘देर रात कोरोना स्थिति की समीक्षा की गई। इसके बाद यह निर्णय लिया गया कि पूर्ण कर्फ्यू शुक्रवार रात 9:00 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक अहमदाबाद शहर में लगाया जाएगा। इस अवधि के दौरान सिर्फ दूध और दवाइयां बेचने वाली दुकानों को खुला रहने दिया जाएगा।’