रिजर्व बैंक ने 2 दिसंबर 2020 को HDFC Bank को एक नोटिस जारी किया है। यह नोटिस पिछले दो साल के दौरान HDFC Bank की इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और पेमेंट यूटिलिटी सर्विसेज में दिक्कतों को लेकर जारी किया गया है। RBI ने 21 नवंबर को हुई दिक्कत पर भी सवाल उठाया है। 21 नवंबर को बैंक के प्राइमरी डाटा सेंटर में पावर फेल होने से भी ग्राहकों को काफी दिक्कत हुई थी
अपने ऑर्डर में RBI ने बैंक को सलाह दी है कि वह अस्थायी तौर पर डिजिटल 2.0 के तहत सारी नई लॉन्चिंग रोक दे। इसके साथ ही प्रस्तावित IT एप्लिकेशंस और नए क्रेडिट कार्ड कस्टमर्स को सोर्स करने पर भी रोक लगाने को कहा है।
Macquarie के मुताबिक, HDFC पर लगा RBI का बैन 3 से 6 महीने तक रह सकता है, ग्राहकों पर पड़ेगा यह असर
Source-Money Control.com