देहरादून हरिद्वार हाईवे पर निर्माणाधीन लच्छीवाला फ्लाईओवर से नया मार्ग ट्रायल के तौर पर शुरू किया जा रहा है।हाईवे निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था एटलस ने लच्छीवाला फ्लाईओवर से भानियावाला तक नया हाईवे तैयार कर लिया है। हाईवे में 300 मीटर का पुल लच्छीवाला ओवरब्रिज से जोड़ा गया है। भानियावाला में भी एक 300 मीटर का पुल और 50 मीटर का अंडरपास तैयार किया गया है। शनिवार को कार्यदायी संस्था ने देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले यातायात के लिए एक लाइन को पूरी तरह से व्यवस्थित कर लिया। दून से आने वाला ट्रैफिक सीधे वायाडक्ट से होता हुआ भानियावाला पहुंचेगा। ट्रायल एक सप्ताह तक चलेगा। इसके बाद दोनो लाइनों पर यातायात शुरू करने पर काम होगा।
हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले यातायात की तीन किमी की दूरी कम हो जाएगी….