भाजपा से मोह भंग अब आप के हुए जुगरान….

Spread the love

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चाके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जुगरान भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह कर पार्टी का दा मन थाम चुके है ज्ञात होकि रविंद्र जुगरान भारतीय जनता पार्टी में दर्जाधारी मंत्री भी रह चुके हैं.भाजपा में रहते हुए भी वे सरकार के कई फैसलों पर समय समय पर सवाल उठा कर कई बार अपनी ही सरकार को असहज भी कर चुके हैं और अब जब २०२१ के विधानसभा से कुछ समय वो भाजपा छोड़ आप में शामिल हो गयेहैं तो जाहिर है की वो सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप में देखे जा सकते हैं. वैसे जबसे आप पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर विधान सभा चुनाव लड़ने का एलान किया है तबसे आम आदमी पार्टी लगातार ही भाजपा और कांग्रेस के अंदर सेंधमारी कर कई नेताओ को अपने साथ जोड़ चुकी है। जुगरान के जाने से भाजपा में हलचल तो है लेकिन जुगरान को लेकर अभी पार्टी ने कोई टिपण्णी नहीं की है वही दूसरी और आप पार्टी अपने आपकोमजबूत साबित करने की तमाम कोशिश कर रही है

प्रदेश की सियासत में तीसरा विक्लप बन जाने के लिए आम आदमी ने अपनी राजनैतिक पारी उत्तराखंड में बखूबी जारी रखी हुई है उत्तराखंड की सियासत में आप अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर चुनाव लड़े जाने का फैसला ले चुकी है ऐसे में आप प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस में नाराज राजनैतिक नेताओं लगातार ही पर नज़र बनाये हुआ है आने वाले दिनों में आप के कुनबे में अगर और कई बड़े नेता शामिल हो जाए तो हैरानी की कोई बड़ी बात नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *