उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी एवं भारतीय जनता युवा मोर्चाके पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जुगरान भारतीय जनता पार्टी को अलविदा कह कर पार्टी का दा मन थाम चुके है ज्ञात होकि रविंद्र जुगरान भारतीय जनता पार्टी में दर्जाधारी मंत्री भी रह चुके हैं.भाजपा में रहते हुए भी वे सरकार के कई फैसलों पर समय समय पर सवाल उठा कर कई बार अपनी ही सरकार को असहज भी कर चुके हैं और अब जब २०२१ के विधानसभा से कुछ समय वो भाजपा छोड़ आप में शामिल हो गयेहैं तो जाहिर है की वो सरकार के खिलाफ आक्रामक रूप में देखे जा सकते हैं. वैसे जबसे आप पार्टी ने प्रदेश की सभी सीटों पर विधान सभा चुनाव लड़ने का एलान किया है तबसे आम आदमी पार्टी लगातार ही भाजपा और कांग्रेस के अंदर सेंधमारी कर कई नेताओ को अपने साथ जोड़ चुकी है। जुगरान के जाने से भाजपा में हलचल तो है लेकिन जुगरान को लेकर अभी पार्टी ने कोई टिपण्णी नहीं की है वही दूसरी और आप पार्टी अपने आपकोमजबूत साबित करने की तमाम कोशिश कर रही है