दस हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार। STF देहरादून की बड़ी उपलब्धि।

Spread the love

डीजीपी अशोक कुमार के नेतृत्व में उत्तराखंड की राज्य एसटीएफ के एक्शन बदमाशो में हड़कम्प मचा हुआ है। जबसे डीजीपी अशोक कुमार जी ने पदभार ग्रहण जरा है तबसे बदमाश के समूह में हलचल मची हुई है और अब बदमाश दक्षिण भारत का रुख कर रहे है। एसएसपी अजय सिंह की टीम दविश डालते हुए बदमाशो की तलाश में दिन रात एक किये हुए है।. उत्तर प्रदेश मुज़्ज़फरनगर का शातिर अपराधी, उत्तराखंड से दस हज़ार का इनाम, फरार- चार साल पेशा- लूटपाट /चोरी उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स की रेड     ग्राम- होसुर  ज़िला कृष्णागिरी राज्य तमिलनाडु
स्पेशल टास्क फोर्स के इंस्पेक्टर जवाहर लाल की टीम को सूचना मिली कि मुज़्ज़फरनगर का शातिर बदमाश  जॉन मोहम्मद दक्षिणभारत में कही छुपा हुआ है। सूचना मिलेने पर पुलिस टीम द्वारा कुछ दिनों तक रेकी कर जानकारी प्राप्त की गयी कि उपरोक्त इनामी बदमाश तमिलनाडु के कृष्णागिरी के होसुर ग्राम में पहचान बदलकर कुछ सालों से रह रहा।प्रभारी स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा संयुक्त टीम STF व दून पुलिस की बनाते हुए भेजा गया,जिसपर आज प्रातः संयुक्त टीम (स्पेशल टास्क फोर्स/रायपुर पुलिस)की छापेमारी की कार्यवाही में चार साल से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *