
देहरादूनः नाबालिग को शादी का झांसा देकर एक युवक अंबाला (हरियाणा) ले गया और वहां पर कई महीनों तक उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। प्रेमनगर थाना पुलिस ने आरोपित को अंबाला से गिरफ्तार करके किशोरी को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष प्रेमनगर धर्मेंद्र रौतेला के बताया कि बीते वर्ष 25 जून को एक व्यक्ति ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 14 वर्षीय बेटी का किसी ने अपहरण कर लिया है। आरोपित की तलाश के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा। इसी बीच पता चला कि किशोरी की बदायूं (उत्तर प्रदेश) निवासी शिशुपाल नामक युवक से पहचान थी। वह उसे बहला-फुसलाकर अंबाला ले गया है। शुक्रवार को एक टीम अंबाला भेजी गई। वहां टीम ने शिशुपाल को अमबेडकर कॉलोनी से गिरफ्तार कर लिया है।