
पिथौरागढ़: जिला पिथौरागढ़ के धारचूला में तपोवन के पास एक कार दर्दनाक हादसा का शिकार हो गयी । तपोवन छेत्र में एक कार अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी।नेपाल सीमा से हादसे की सूचना मिलने के बाद एसएसबी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कार से एक युवक मृत मिला है, जबकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगो द्वारा मिली सूचना के अनुसार, शुक्रवार शाम नेपाल के दार्चुला से किसी व्यक्ति ने फोन पर सूचना दी की धारचूला-पिथौरागढ़ मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना ग्रस्त हो यी है सूचना मिलते ही धारचूला थाना पुलिस और एसएसबी के जवान मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद देर रात तक दुर्घटनाग्रस्त कार से एक शव बरामद हुआ। मृतक युवक की पहचान धारचूला के हाट निवासी जीतू के रूप में हुई। युवक का शव धारचूला अस्पताल की मोर्चरी में रख दिया है। पुलिस के अनुसार तीन लोगों के नदी में बहने की आशंका है। अंधेरा होने के कारण पुलिस को रेस्क्यू कार्य बंद करना पड़ा।