चमोली जिले में आई आपदा के बाद प्रशाशन ने बचाव एवं राहत कार्य मे तेजी लाते हुए कई लोगो को टनल में फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला है। बीती रात प्रशाशन द्वारा पूरी रात रेस्क्यू आपरेशन जारी रखा। वही दूसरी और तपोवन में 35 लोग सुरंग में फंसे होने की खबर मिलते ही प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं। बता दें कि चमोली के जोशीमठ में हिमखंड खिसकने ने सैलाब आया था जिसमे सैकड़ो लोग अभी तक लापता है और 20 लोगो के शव बरामद किए जा चुके हैं। आपदा के दौरान रैणि का मोटोरपुल ध्वस्त होने से 13 गांव का सम्पर्क टूट गया है। वही हेलोकॉप्टर की मदद से गांव के लोगो को राहत सामग्री बांटी जा रही है।
लापता लोगो का व्योरा:-
121 लोग तपोवन NTPC के
46 लोग ऋषिगंगा प्रोजेक्ट के
21लोग ओम मेटल कंपनी के
5 लोग रैणि गांव के
3 लोग HCC के
2-2 लोग तपोवन, करछों और रिंग के