जानिए कहाँ:-पहले भूकंप से काँपी धरती अब सुनामी का अलर्ट।

Spread the love
Apocalyptic dramatic background – giant tsunami waves, dark stormy sky

दक्षिण प्रशांत छेत्र में बुधवार को जबरदस्त भूकंप के झटके मेहसूस किये गए.भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.7 मापी गयी. अमेरिका भूसर्वेक्षण विभाग ने फिजी, न्यू कैलेडोनिया और वानुआतु समेत नूज़ीलैण्ड में सुनामी का अलर्ट जारी किया है. तटीय इलाको में १ मीटर ऊंची सुनामी उठने की आशंका जताई गयी है। भूकंप से फिलहाल अभी किसी नुक्सान की कोई खबर नहीं आई है NWUS पेसिफिक सुनामी चेतावनी केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र वायो से लागभाग 415 किलोमीटर दूर न्यू कैलेडोनिया में था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *