आंदोलनो के नाम पर हमेशा रेलवे को निशाना बनाया जाता है। कभी ट्रैक पर कब्जा कर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी जाती है तो कभी रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जाता है। ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़े कानूनी प्रविधान है। ट्रेन के ऊपर लकड़ी का कोई सामान या पत्थर व अन्य सामान फेंकने, पटरी को छति पहुंचाने पर धारा 50 के तहत अब आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। इसके बावजूद रेलवे को निशाना बनाने की प्रवृत्ति पर कोई अंकुश नहीं है।