जानिए: उत्तराखंड पुलिस की बेदाग वर्दी पर किस पुलिसकर्मी ने लगाया रिश्वत का दाग।

Spread the love

देहरादून राजधानी की कैन्ट थाना पुलिस से दबिश में चंडीगढ़ गयी पुलिस टीम को सीबीआई की एन्टी करप्शन यूनिट ने 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सूत्रों की माने तो कैंट थाने से ssi हेमंत खंडूरी दो सिपाहियों के साथ चंडीगढ़ दबिश पर गए थे। जानकारी के मुताबिक आईपीसी की धारा 420 में दर्ज एक मुकदमे में वांटेड की तलाश में ये टीम गई थी। आरोप है कि आरोपी से लेनदेन की शिकायत पहले ही सीबीआई से हो चुकी थी।सीबीआई की एन्टी करप्शन यूनिट ने पहले ही जाल बिछा दिया था। आज दोपहर बाद एक लाख रुपए रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर हेमन्त खंडूरी को सेक्टर 72 चंडीगढ़ में अरेस्ट कर लिया गया। अरेस्टिंग की सूचना सीबीआई ने दून पुलिस के बड़े अफसरो को फोन पर दे दी है।हालांकि अभी तक इस मामले में दोनो सिपाहियों की कोई भूमिका सामने नही आई है।इस मामले में आधिकारिक रूप से कोई बयान नही सामने आया है। कैन्ट कोतवाल विधा भूषण नेगी के मुताबिक सीबीआई से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकी है। आधिकारिक जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा

चंडीगढ़ में एक लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़े गए दरोगा हेमंत खंडूरी के दून स्थित आवास पर भी सीबीआई ने छापा मारा। पुलिस लाइन देहरादून स्थित आवास में सीबीआई देहरादून की टीम देर रात तक कार्रवाई में जुटी रही। हालांकि, यहां से सीबीआई को क्या मिला और क्या नहीं इसके बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है।

आरोप है कि कैंट थाने के एसएसआई हेमंत खंडूरी चंडीगढ़ में धोखाधड़ी के एक आरोपी से रिश्वत लेते गिरफ्तार हुए हैं। आरोपी के खिलाफ कैंट थाने में पुराना मुकदमा दर्ज था, जिसका कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। बताया जा रहा है कि खंडूरी ने उस आरोपी से कुल पांच लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी। लेकिन, वह एक लाख रुपये देने को राजी हुआ था। इसके बदले आश्वासन मिला था कि अब उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। गिरफ्तारी के बाद नियमानुसार सीबीआई चंडीगढ़ ने स्थानीय सीबीआई टीम को सूचित किया। कुछ देर बाद सीबीआई देहरादून की टीम पुलिस लाइन स्थित हेमंत खंडूरी के घर पर पहुंच गई। चार सदस्यीय टीम ने घर में देर रात तक कार्रवाई करती रही। सीबीआई के एसपी पीके पाणिग्रही ने 1. बताया कि एक टीम को पुलिस लाइन भेजा गया है। हालांकि, वहां से अभी क्या मिला है या नहीं इसके बारे में कार्रवाई के बाद ही बताया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *