हिन्दु युवा वाहिनी उत्तराखन्ड के प्रदेश अध्यक्ष ने मिडिया को प्रैस विञप्ती जारी करते हुये कहा कि हिन्दु युवा वाहिनी द्वारा प्रदेश महासचिव जीतु रन्धावा के नेतर्व मे पुरे उत्तराखन्ड मे सभी मन्दिरो देवालयो को विधर्मियो से बचाने के लिये एक अभियान शुरू किया गया है जिसमे मन्दिरो के बहार फलैक्स बोर्ड लगाकर सुचना लिखी गई है यह मन्दिर हिन्दु समाज का पवित्र स्थल है इसमे गैर हिन्दुओ का प्रवेश वर्जित है
हिन्दु युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द वाधवा ने कहा कि अब हिन्दु समाज को अपनी ताकत दिखाते हुये अपने धर्म और समाज की रक्षा के लिये स्वय आना होगा सब कुछ सरकार के भरोसे नही रह जा सकता हमारे मन्दिर विधर्मियो से अपवित्र ना हो और हमारे समाज की बहू बेटियां मन्दिरो मे पुजा अर्चना के लिये बैखोफ आ सके इसके लिये हमे हर सम्भव प्रयास करते रहना चाहिये तथा जो भी मन्दिर की समितिया है उनको भी एक साथ मिलकर सनातन धर्म की सस्कर्ति को आगे बढाना होगा इसके लिये हर माह सामुहिक रूप से एक बैठक करके देवालयो और अपने समाज हित के लिये आवश्यक और मजबूत फैसले लेने होगे उन्होने मन्दिर समितिओ को पत्र के माध्यम से गगां जमुना की तहजीब को खत्म करके सैकुलरता का पाठ ना पढने की नसीहत दे और उन्होने कहा की जिस भी मन्दिर मे कोई विधर्मी अन्दर घुसता है उसको मौके पर ही पकढकर पुलिस के हवाले करे अन्यथा हिन्दु युवा वाहिनी की टीम को सुचित करे प्रदेश उपाध्यक्ष ललित शर्मा ने सभी मन्दिर समितियो को सुचना देते हुये कहा की जिस मन्दिर मे गगां जमुना की तहजीब दिखाकर रोजा अफ्तारी करी जायेगी उस मन्दिर की समिती का बहिष्कार करके नई समिती बनाकर मन्दिर को सुचारू रूप से सनातन धर्म के अनुयाईयो के लिये चलवायेगे