VIDEO :गीतांजलि रेजीडेंसी हरिद्वार के निवासियों ने लगाया पतंजलि विश्विद्यालय पर कब्जा करने का आरोप,राष्ट्रपति के नाम पत्र लिखकर लगाई गुहार ।

Spread the love

गीतांजलि रेजीडेंसी हरिद्वार के निवासियों ने राष्ट्रपति से पाताजँलि विश्‍वविघालय पर मकानों पर कब्‍जा छूड़वाने हेतू एंव विश्‍वविघालय के उदघाटन समारोह में सम्मिलित न होने हेतु पत्र लिखकर लगाई गुहार। पत्र इस प्रकार है

महोदय,
मैं एक 74 वर्षीय वृद्ध महिला हूँ। मैं ओर गीताजँलि रेजीडेन्‍सी के सभी निवासी, जिनका घर आज भी पाताजँलि विश्‍वविघायल के प्रवेश दवार पर बने हैं। विश्‍वविघालय बनने से पहले यहॉं 2001 से गीताजँलि रेजीडेन्‍सी के नाम से एक हरी-भरी खूबसुरत सोसायटी थी जिसे पाताजँलि ग्रुप दवारा बर्बाद कर दिया गया। इस सोसायटी में मैंने अपना घर 2007 में खरीदा था एवं रजिस्‍ट्री 2009 में करवाई थी।
हमें ये सुत्रों से पता चला है कि महामहिम राष्‍ट्रपति जी पाताजँलि विश्‍वविघायल, हरिदवार का उदघाटन करने वाले हैं। अगर ये सही है तो हमारा नम्र निवेदन है कि न्‍याय की परिकाष्‍ठा को देखते हुए आप इस परिसर का उदघाटन न करें। क्‍योंकि हमारे घर आज भी परिसर के प्रवेश दवार एवं मध्‍य में हैं ओर ये मामला माननीय न्‍यायालय एवं उच्‍च न्‍यायालय में लंबित हैं
हम सभी गीताजँलि रेजीडेन्‍सी के निवासी वर्षों से वहॉं रह रहे थे एवं अपने मकान किराए पर दे रखे थे लेकिन पाताजॅालि दवारा सभी निवासियों को मजबूर कर गीताजँलि रेजीडेन्‍सी के लोगों से बहुत सारे घर खरीद लिए गए एवं वहॉं पर पाताजँलि ग्रुप दवारा वहॉं विश्‍वविघालय का निर्माण किया गया हम कुछ निवासी जो अपना घर नहीं बेचना चाहते थे। हमारी बिजली पानी बदं कर हमें एवं हमारे किराएदारों को वहॉं से भगा दिया गया। हमारे मकानों की 2017-2020 के निर्माण कार्य के दौरान जर्जर हालत कर दी गई एवं हमारे मकानों के चारों तरफ पक्‍की कंक्रीट की सड़क बनाकर 7-8 फीट गडढों में दबा दिया गया। आज हम अपने मकानों में नहीं घुस सकते। बरसात के मौसम में हमारे घर पानी से लबालब भर जाते हैं।
हम सभी निवासियों दवारा स्‍थानीय अधिकारियों, मुख्‍यमंत्री एवं प्रधानमंत्री पोर्टल पर लगातार शिकयतें की गईं लेकिन हमें आज तक न्‍याय नहीं मिला। न्‍याय की उम्‍मीद में हम सभी निवासी स्‍थानीय एवं मामनीय उच्‍च न्‍यायालय में गए जहॉं हमारे दवारा दायर याचिकाएं लंबित हैं।
गीताजँली रेजीडेन्‍सी का ब्रोशर, सोसायटी की पुरानी नई तस्‍वीरें एंव आज तक हमने जो स्‍थानीय पुलिस, तहसील एवं हरिदवार रूडकी विकास प्राधिकरण, मुख्‍यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के साथ जो पत्राचार किया एवं इन सरकारी एजेंसी दवारा जो जॉच करवाई गई उन सभी पत्रों की कॉपी हम आपको इस पत्र के साथ संग्‍लन कर रहे हैं।
हम सभी निवासी आगामी 4 अप्रैल को अपने मकानों पर देश के कानुनी अधिकारों के तहत शांतिप्रिय प्रदर्शन की भी मॉंग करते हैं इसके लिए हमें कानुनी अधिकारों के तहत प्रदर्शन की इजाजत दी जाए।
हम आपका बहुत बहुत धन्‍यवाद करना चाहते हैं कि आपने हमारी संग्‍लन की गई सभी शिकायतों को पढें एवं हमें आप मिलने का समय दें। हम उम्‍मीद करते हैं कि आप हमें मिलने के लिए समय देगें ताकि हम आपको अपनी समस्‍याओं से अवगत करा सकें। आप देश के प्रथम नागरिक हैं अंत: हमें आपसे ही उम्‍मीद है कि आप इस विषय पर तुरंत प्रभाव से निर्णय लेगें।

प्रार्थी, (गीतीाजॅली रेजीडेन्‍सी, हरिदवार)

श्रीमति सतीश सेठी (वरिष्‍ठ नागरिक) मो. 8010366665
शोभा अग्रवाल (वरिष्‍ठ नागरिक)
केश्‍वनन्‍द जूयाल मो. 9213692977
आमना बेगम पत्‍नी मो. जाहिद मो.
राशि मलिक पत्‍नी गौरव मलिक मो. 8920862071
राशिद अल्‍वी, देहरादून मो. 9557276677
अनिल यादव मो. 9911155502

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *