CORONA UPDATE :कोविड-19 हो रहा है बेकाबू

Spread the love

भारत के लगभग छः राज्यों में 80 प्रतिशत कोरोना के मरीज बढ़े,इसी तरह महाराष्ट्र में कोविड-19 मरीजों की संख्या सताईस हज़ार के पार पहुंची ..

17 फरवरी को मरीजों के उबरने की दर 97.33 % पर पहुंच गई थी, जो अब गिरकर 95.75 %पर आ गई है। मृत्युदर में गिरावट जारी है और अभी यह 1.37 % पर है।

देश में लगभग हर राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है ,कोरोना की इस दूसरी लहर में हर हफ्ते 67 फीसदी से ज्यादा मामले आ रहे है,देश के कुछ राज्यों में जैसे – महाराष्ट्र,पंजाब ,केरल ,कर्नाटक ,गुजरात ,मध्यप्रदेश आदि राज्य शामिल है जिनमें कोरोना के मरीजों की मृत्युदर और संक्रमण में निंरतर इजाफ़ा हो रहा है ,यहाँ 24 घंटे में लगभग 87 फीसदी मौतें हो चुकी है | संक्रमितों की संख्या इन छः राज्यों में -महाराष्ट्र-27,126 , पंजाब -2578 ,केरल-2078 ,गुजरात -1565 ,कर्नाटक-1,798,मध्यप्रदेश-1308 इन राज्यों में हर दिन कोरोना कोरोना के मामले सामने आ रहे है,एक ही दिन में कोरोना केलगभग 26,000 सक्रीय मरीज मिल रहे है| यह एक दिन का सबसे बड़ा आकड़ा सामने आ रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान 46,951 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 12 नवंबर को 47,905 केस पाए गए थे। एक दिन पहले 43,846 नए मामले मिले थे, दो दिनों में ही 90,797 मामले बढ़ गए हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान आंकड़ा 2,60,742 पर पहुंच गया है। इनको मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 1.16 करोड़ को पार कर गई है और मृतकों की संख्या भी 1.60 लाख के करीब पहुंच गई है जहां अभी तक 1.11 करोड़ लोग ठीक भी हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *