स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को देहरादून जिले में रिकार्ड 303 नए कोरोना मरीज मिले जबकि हरिद्वार में 185, नैनीताल में 107, टिहरी में 75, पिथौरागढ़ में 45, यूएस नगर में 41, बागेश्वर में 11, अल्मोड़ा में छह, चमोली में तीन, चम्पावत में दो, पौड़ी में एक, रुद्रप्रयाग में पांच और उत्तरकाशी में सात नए मरीज मिले हैं।
मंगलवार को एम्स ऋषिकेश में भर्ती तीन, कैलाश अस्पताल में भर्ती एक, हिमालयन हॉस्पिटल में एक, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में एक और सिनर्जी अस्पताल में भर्ती एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। राज्य के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 351 मरीजों को इलाज के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। इससे ठीक होने वालों की संख्या 96 हजार को पार कर गई है। जबकि अस्पतालों व होम आईसोलेशन में चल रहे मरीजों की संख्या 3607 पहुंच गया है।
राज्य में 10 नए कंटेनमेंट जोन बने
बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राज्य में दस नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। सोमवार तक राज्य में कंटेनमेंट जोन की संख्या 14 थी जो अब 24 हो गई है। सबसे अधिक 12 जोन देहरादून, आठ नैनीताल, तीन हरिद्वार और एक कंटेनमेंट जोन टिहरी गढ़वाल में बनाया गया है।
48 हजार सैंपल की आई रिपोर्ट
मंगलवार को राज्य में मरीजों की संख्या अन्य दिनों की तुलना में काफी अधिक रही लेकिन सैंपलों की जांच रिपोर्ट भी अधिक संख्या में मिली है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को कुल 48 हजार के करीब सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 971 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राज्य भर से 35 हजार के करीब सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और 17 हजार की रिपोर्ट आना बाकी है। राज्य में संक्रमण की दर 3.59 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 93 प्रतिशत रह गई है। एक तरह से देखा जाए तो राज्य में मंगलवार को मरीज अधिक मिलने के बाद भी संक्रमण की दर डेढ़ प्रतिशत से कुछ अधिक रही है।
एक दिन में 60 हजार से अधिक का टीकाकरण
राज्य में जैसे जैसे कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है वैसे वैसे टीकाकरण कराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। सोमवार को राज्य में रिकार्ड पचास हजार से अधिक लोगों ने टीकाकरण कराया था तो मंगलवार को यह आंकड़ा और अधिक हो गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को कुल 60 हजार 214 लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया। राज्य में टीके की पहली डोज लगाने वालों का आंकड़ा साढ़े आठ लाख के पास पहुंच गया है। जबकि डेढ़ लाख लोगों को दोनों डोज लग चुकी हैं। मंगलवार को राज्य में सर्वाधिक 647 बूथों पर टीकाकरण किया गया।
दून स्कूल के पांच शिक्षक व सात छात्र कोरोना पाजिटिव
प्रतिष्ठित दून स्कूल भी कोरोना की चपेट में गया है। स्कूल के पांच शिक्षक और सात छात्र कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। सभी को क्वारंटीन करते हुए स्कूल से कांटेक्ट ट्रेसिंग और मानिटरिंग शुरू कर दी है। स्कूल ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पाजिटिव पाए गए सभी छात्र पहले से क्वारंटीन थे। ऐसे में उनके ज्यादा लोगों के संपर्क में रहने की आशंका कम है। स्कूल ने संक्रमण को देखते हुए कई कक्षाओं को दोबारा खोलने पर अभी रोक लगा दी है।