राज्य में एंट्री के लिए अब कोरोना निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने का फैसला लिया गया है। प्रदेश के सीएमओ की ओर से जारी आदेश में यूपी, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, गुजरात और कर्नाटक से आने वाले यात्रियों के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट को अनिवार्य कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक RTPCR निगेटिव रिपोर्ट 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है।
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि देशभर के साथ ही राज्य में भी कोरोना के केसों में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है और यह चिंता की बात है। हालांकि उन्होंने फिलहाल लॉकडाउन जैसे किसी फैसले से इनकार किया है, लेकिन यह जरूर कहा कि आने वाले दिनों में पाबंदियों में इजाफा किया जा सकता है। बता दें कि पड़ोसी राज्य पंजाब के कोरोना से बुरी तरह प्रभावित होने के चलते भी राज्य में चिंताएं बढ़ी हैं। ऐसे में इस फैसले से आवाजाही प्रभावित होगी और कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद मिलेगी। हालांकि यह फैसला प्रदेश की टूरिज्म इंडस्ट्री की चिंताएं बढ़ा सकता है, जो लगातार कई महीनों के संकट के बाद उबरने के दौर में थी।