नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके। संजीव आर्य।

Spread the love


रिपोर्ट । ललित जोशी।


नैनीताल । – उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग द्वारा जिला योजना से 30 लाख रूपये लागत की रिक्सा स्टैण्ड मल्लीताल तथा नैनीताल का पारम्परिक शैली में विकास योजना का शिलांयास क्षेत्रीय विधायक संजीव आर्य ने रिक्सा स्टैण्ड मल्लीताल में किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डरी तथा संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर श्री संजीव ने कहा कि नैनीताल आगे के पर्यटन की दृष्टि से और अधिक तैयारियाॅ करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि नैनीताल आने वाले पर्यटकों लिए जगह जगह हाईटैक शौचालयों का निर्माण कराया जा रहा है। पंगूट, रूसी गाॅव में इन्क्वायरी बूथ सेंटर स्थापित करा रहे हैं जो पर्यटकों, व्यापारियों, व्यवसायियों से समन्वय स्थापित करेगा। विभिन्न योजनाओं के लिए धनराशि स्वीकृत कराया गया है तथा बहुत सारी विकास योजनाओ पर कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि पर्यटन नगरी के सौन्दर्यकरण एवं विकास में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी ने बताया कि तल्लीताल तथा मल्लीताल रिक्सा स्टैण्ड का नवीनीकरण परम्परागत शैली में किया जा रहा है ताकि नैनीताल आने वाले पर्यटकों को उत्तराखण्ड की स्थापत्य कला एवं संस्कृति से परिचित कराया जा सके।
इस दौरान जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविन्द गौड़, अधिशासी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा, सभासद मोहन सिंह नेगी, कैलाश रौतेला, मनोज जोशी के अलावा अरविन्द पडियार, आनन्द बिष्ट, दया किशन पोखरिया, जीवन्ती भट्ट आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *